Rourkela News : अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, 12 दिन बाद अकेले लौटी महिला
कोइड़ा की महिला पर लगा अपने बच्चे को बेच देने का आरोप, थाना में अब तक शिकायत नहीं
Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के कोइडा ब्लॉक के पाटमुंडा ग्राम पंचायत के पाटमुंडा हांटिंग में पॉलस लुगुन की पत्नी पार्वती लुगुन पर अपने नवजात को बेचने का आरोप लगा है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पार्वती लुगुन फिलहाल कहां है, इसका भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि गांव की आशा दीदी मागडाली नायक का कहना है कि पार्वती लुगुन ने बच्चे को किसी और को दे दिया है.
30 अगस्त को अस्पताल में दिया था बच्चे को जन्म
पार्वती लुगुन के पति की कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. पति की मृत्यु के बाद पार्वती लुगुन अपने पांच बेटे-बेटियों और सास के साथ पाटमुंडा हाटिंग में रहती थी. लेकिन इस बीच पार्वती के पांच महीने की गर्भवती होने पर कोइडा की आशा कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उसे स्वास्थ्य जांच के लिए लाये और उसे मां गृह में छोड़ दिया. गत 30 अगस्त को पार्वती ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में एक शिशु (पुत्र) को जन्म दिया था. लेकिन, 12 दिन के बाद वह अकेले वहां से लौट आयी. उसे अकेली लौटा देख आशा दीदी और आंगनबाड़ी दीदी ने पार्वती से पूछा तो उसने बताया था कि उसने अपना बच्चा किसी और को दे दिया है और उसके बदले उसने मुझे 20,000 रुपये दिए. मुझे पहले से 5 बच्चे हैं मैं उन्हें ठीक से खाना नहीं खिला सकती और ज्यादा बच्चे लेकर क्या करुंगी.
इसे लेकर पाटमुंडा के सरपंच अविनाश सुमन बागे ने कहा कि उन्होंने बच्चे के बेचे जाने के बारे में सुना है. लेकिन, लेकिन सही क्या है, नहीं बता सकता. वहीं कोइडा की बाल विकास अधिकारी अनीता दास ने भी कहा कि बच्चे के बेचे जाने के बारे में सुना है, लेकिन जब तक उचित जांच नहीं हो जाती, वह कुछ नहीं कह सकतीं. इधर, कोइडा थाना प्रभारी ज्योति रंजन पति ने कहा कि थाना को बच्चे के बेचे जाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
