Rourkela News : विशाखा टोप्पो बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा घोषित 25 सदस्यीय भारतीय दल में उनके शामिल होने से राउरकेला में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गयी है

By SUNIL KUMAR JSR | August 21, 2025 12:41 AM

Rourkela News : युवा बैडमिंटन प्रतिभा विशाखा टोप्पो को प्रतिष्ठित योनेक्स- सनराइज बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. यह चैंपियनशिप 6 से 19 अक्तूबर , 2025 तक गुवाहाटी में आयोजित की जायेगी, जहां विशाखा, भव्या छाबड़ा के साथ मिश्रित युगल वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा घोषित 25 सदस्यीय भारतीय दल में उनके शामिल होने से राउरकेला में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गयी है. जयश्री टोप्पो और सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के जूनियर इंजीनियर (ऑक्सीजन प्लांट) चारो टोप्पो की बेटी विशाखा लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. विशाखा ने राष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में पहले ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने योनेक्स-सनराइज 47वीं अंतर-राज्यीय, अंतर-क्षेत्रीय और जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में बालिका टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, साथ ही जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले, 2023 में, उन्होंने योनेक्स-सनराइज अखिल भारतीय सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट, लखनऊ में बालिका युगल (अंडर-17) जीता था, इसके अलावा मिश्रित युगल (अंडर-17) में उपविजेता रही थीं. इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 की पूर्व छात्रा, विशाखा की बैडमिंटन यात्रा आरएसपी के इंडोर स्टेडियम, सेक्टर-20 में बैडमिंटन टर्फ सुविधा से शुरू हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है