Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘ग्रो केयर इंडिया पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार को नयी दिल्ली में भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की संयुक्त सचिव एवं निदेशक, मृणालिनी श्रीवास्तव तथा रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य, राजेश गोयल द्वारा प्रदान किया गया. आरएसपी की ओर से यह पुरस्कार पर्यावरण अभियांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक-प्रभारी पी सी दास ने ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार ग्रो केयर इंडिया द्वारा स्थापित किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन है. ग्रो केयर इंडिया प्रतिवर्ष संगठनों, कंपनियों एवं व्यक्तियों को पर्यावरण प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण में उनके सराहनीय योगदान के लिए पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करता है. आरएसपी का चयन इस पुरस्कार के लिए इस्पात निर्माण कार्यों में अपनायी गयी उसकी निरंतर एवं समग्र पर्यावरण-अनुकूल पहलों के लिए किया गया. इनमें वायु प्रदूषक उत्सर्जनों का प्रभावी नियंत्रण, अपशिष्ट जल निर्वहन का सख्त प्रबंधन, अपशिष्ट के अधिकतम उपयोग, व्यापक हरित विकास, जल संरक्षण उपाय तथा स्थानीय समुदायों के उत्थान हेतु प्रभावी सीएसआर पहलें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
