Bhubaneswar News: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को अवैध रूप से पटाखा निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के खलारदा गांव में हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक घर के अंदर पटाखे तैयार किए जा रहे थे, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर की एस्बेस्टस की छत उड़ गयी और मकान को भारी नुकसान पहुंचा. मृतक की पहचान पटाखा निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने इलाके को सुरक्षित कर लिया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
