Sundergarh News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत, एक गंभीर
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्य अस्पताल भेज दिया है.
Sundergarh News: सुंदरगढ़ पुलिस जिले के तलसरा थाना अंतर्गत सबडेगा-करमडीही रोड पर दमकुडा चाैक पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान तलसरा के धुडीनुआगांव निवासी कुमार माझी(24) व सागर कंडारी(24) के तौर पर हुई है. तलसरा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्य अस्पताल भेज दिया है. वहीं दोनों बाइक को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शाम 4.30 बजे कुमार माझी और चंद्र दंडसेना बाइक से सुंदरगढ़ जा रहे थे. तलसरा थाना अंचल के दमकुडा चौक पर सबडेगा से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठा चंद्रा गंभीर हालत में सड़क पर गिर गया. दूसरी बाइक पर सवार सागर कंडारी की भी हालत गंभीर थी. स्थानीय लोग ने तुरंत उन्हें एक ऑटो और दूसरी गाड़ी से सबडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां दूसरे बाइक सवार सागर की वहीं मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल चंद्र दंडसेना को सुंदरगढ़ जिला मुख्य जिला अस्पताल ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
