Rourkela News : वन विभाग को उम्मीद है कि इस बार राउरकेला वन प्रमंडल में प्रवासी पक्षियों की संख्या 14 हजार से ज्यादा जा सकती है. पिछले साल इनकी संख्या साढ़े 13 हजार के लगभग थी. वन विभाग के डीएफओ जसवंत सेठी ने बताया कि ओडिशा राज्य में 18 जनवरी को पक्षियों की गणना की गयी थी. इसी क्रम में राउरकेला वन विभाग की ओर से भी अलग-अलग जलस्रोतों में पक्षियों की गणना की गयी थी. राउरकेला फॉरेस्ट रिजर्व में 17 जलस्रोतों में गिनती के लिए 17 टीमों को लगाया गया था. पक्षियों की गिनती सुबह 6:30 बजे शुरू हुई थी और राउरकेला फॉरेस्ट रिजर्व के 285 फील्ड वर्कर लगाये गये थे. इसके साथ ही 2 और फॉरेस्ट ऑफिसर सुरजीत कुमार साहू, गजेंद्र पाल सिंह माथुर पक्षियों की गिनती के काम की देखरेख कर रहे थे. गणना समाप्त होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस बार 14 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं. इस बार पड़ी कड़ाके की ठंड के कारण प्रवासी पक्षियों ने सुंदरगढ़ जिले के अलग-अलग इलाकों को अपना आशियाना बनाया और यहां पर समय गुजारा है. जो यहां के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
