Bhubaneswar News : भारत-पाक तनाव के बीच जम्मू से सुरक्षित लौटे ओडिशा के छात्र, परिजनों ने ली राहत की सांस

केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर लाया गया विद्यार्थियों को

By SUNIL KUMAR JSR | May 11, 2025 10:42 PM

Bhubaneswar News : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में पढ़ाई कर रहे ओडिशा के छात्र सकुशल अपने घर लौट आये हैं. इन छात्रों के परिजन बीते कुछ दिनों से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. गौरतलब है कि दोनों देशों ने शनिवार को संघर्षविराम पर सहमति जतायी थी. हालांकि, बीती रात पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सशस्त्र ड्रोन भारतीय सीमावर्ती इलाकों में भेजे गये, जिससे तनाव और बढ़ गया और जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. ऐसे तनावपूर्ण माहौल में, जम्मू स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ओडिशा के छात्र खुद को युद्ध जैसी स्थिति के बीच पाकर भयभीत हो गये थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओडिशा सरकार के सहयोग से छात्रों को एहतियातन दिल्ली स्थानांतरित करने की व्यवस्था की. लेकिन डर और अनिश्चितता से घिरे इन छात्रों की एक ही इच्छा थी कि जल्द से जल्द अपने घर लौटा जाये. केंद्र और राज्य सरकारों ने तत्परता दिखाते हुए उनके सुरक्षित निकासी की व्यवस्था की. रविवार की सुबह छात्रों के सकुशल लौटने से उनके परिवारों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है