Rourkela News : पुलिस ने किया साइबर सुरक्षा अभियान ओडिशा-2025 का शुभारंभ
रघुनाथपाली के विधायक दुर्गा चरण तांती ने अभियान का शुभारंभ किया.
Rourkela News : सेक्टर-19 सिविक सेंटर में राउरकेला पुलिस के द्वारा शनिवार को ‘रुकिये, जांच करें, सुरक्षित रहें’ स्लोगन के साथ साइबर सुरक्षा अभियान ओडिशा-2025 का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि रघुनाथपाली के विधायक दुर्गा चरण तांती ने इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, पश्चिमांचल पुलिस डीआइजी बृजेश कुमार राय, राउरकेला पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी, राउरकेला डीएफओ यशवंत सेठी और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.अतिथियों ने उपस्थित छात्रों और लोगों को वर्तमान साइबर ठगी के बारे में सचेत रहने की सलाह दी. बताया कि कैसे साइबर ठग लोगों को ठगते हैं. इससे बचने के तरीके बताये गये.
साइबर ठगी के प्रकार
1.डिजिटल अरेस्ट ठगी:
इसमें पीड़ितों को पुलिस, सीबीआइ या कोरियर सेवा के अधिकारी बनकर कॉल किया जाता है और किसी अवैध गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया जाता है.2.
निवेश और ट्रेडिंग ठगी:
इसमें ठग व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी या पार्ट-टाइम नौकरी में अधिक लाभ का वादा करते हैं. 3.कस्टम्स ठगी:
इसमें पीड़ितों को कॉल कर बताया जाता है कि उनके नाम पर एक पार्सल कस्टम्स में अटका हुआ है जिसमें अवैध सामग्री है.4.
सेक्सटॉर्शन ठगी:
इसमें साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पीड़ितों से संपर्क करते हैं और व्यक्तिगत वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर करते हैं. 5.नकली ऋण या तत्काल क्रेडिट ऐप:
इसमें पीड़ितों को जल्दी व्यक्तिगत ऋण देने का वादा किया जाता है, लेकिन बाद में ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं.6.
नकली पहचान और ओटीपी ठगी:
इसमें ठग बैंक अधिकारी, सरकारी एजेंट या डिलीवरी कर्मचारी बनकर ओटीपी या व्यक्तिगत विवरण हासिल करते हैं।7.नौकरी और घर से काम करने की ठगी:
इसमें पीड़ितों को अधिक वेतन पर आसान ऑनलाइन काम का ऑफर दिया जाता है, लेकिन बाद में सुरक्षा जमा या सदस्यता शुल्क मांगकर ठग लिये जाते हैं8.ई-कॉमर्स रिफंड या ऑफर ठगी:
इसमें पीड़ितों को रिफंड, कैशबैक ऑफर या ऑर्डर रद्द करने के बारे में नकली कॉल या संदेश आते हैं.साइबर सुरक्षा के लिए सलाह
सर्तक रहें और मोबाइल में क्लिक करने से पहले सोचेंओटीपी, पिन या बैंकिंग पासवर्ड किसी को साझा न करेंसंदेहजनक लिंक पर क्लिक न करें या अज्ञात फाइल डाउनलोड न करेंअपने डिवाइस को सुरक्षित रखें और मजबूत, अलग पासवर्ड का उपयोग करें
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2 एफए) सक्षम करेंसुरक्षित बैंकिंग आदतें अपनायें और ट्रांजैक्शन अलर्ट सक्षम करेंसोशल मीडिया पर सावधानी बरतें और व्यक्तिगत विवरण सीमित रखें
कॉल और संदेशों के प्रति सजग रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पुलिस को करेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
