Sambalpur News : देवरानी को जहर देकर हत्या करने की आरोपी जेठानी गिरफ्तार

फोरेंसिक रिपोर्ट में ग्लूकोज में जहर मिलने की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

By SUNIL KUMAR JSR | June 24, 2025 10:27 PM

Sambalpur News : दो साल पहले ओडिशा के देवगढ़ जिला के रियामाल थाना अंतर्गत बरघाट गांव में हुए नववधू हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी जेठानी ममता साहू (29) को सोमवार काे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ममता पर आरोप है कि उसने अपनी देवरानी पूजा प्रधान को ग्लूकोज में जहर मिलाकर मार डाला था. बताया जाता है कि ममता के पति का पहले ही देहांत हो गया था, वह अपने देवर कालिंदी के साथ घर बसाने का सपना देख रही थी. लेकिन जब कालिंदी ने पूजा से शादी कर ली तो ममता को यह नागवार गुजरा. उसने पूजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और पूजा को पिलाये गये ग्लूकोज को भुवनेश्वर स्थित राज्य फॉरेंसिक लैब भेजा. जब फोरेंसिक रिपोर्ट में ग्लूकोज में जहर मिलने की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद ममता को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है