Rourkela News: 100 मिलियन टन सालाना लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य हासिल करे खदान समूह : संदीप पौंड्रिक

Rourkela News: भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने राउरकेला में ओजीओएम और जेजीओएम के अधिकारियों को संबोधित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 7, 2026 11:57 PM

Rourkela News: भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने बुधवार को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) स्थित गोपबंधु सभागार में सेल के ओडिशा खान समूह (ओजीओएम) और झारखंड खान समूह (जेजीओएम) के अधिकारियों के साथ संवाद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सेल में देश की सबसे बड़ी खनन कंपनी बनने की क्षमता है. भारत सरकार द्वारा घरेलू इस्पात उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिये जाने के कारण भारतीय इस्पात बाजार में तेजी से विस्तार हो रहा है. इसके परिणामस्वरूप लौह अयस्क की मांग में भी वृद्धि हो रही है.

खनन क्षमताओं का लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर

श्री पौंड्रिक ने कहा कि यह सेल के लिए अपनी विशाल खनन क्षमताओं का लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसके तहत उत्पादन बढ़ाकर परिचालन दक्षता में सुधार करके और आधुनिक खनन प्रौद्योगिकियों को अपनाकर यह काम किया जा सकता है. श्री पौंड्रिक ने सभी से उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित करने के लिए गर्व और स्वामित्व की भावना विकसित करने का आग्रह किया. इस संवाद सत्र का उद्देश्य सेल के लौह अयस्क उत्पादन को 2031 तक 100 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाना था.

खदानों के प्रदर्शन, बाधाओं और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा की

इस अवसर पर इस्पात सचिव ने प्रत्येक खदान के प्रदर्शन, बाधाओं और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा की और खनिजयुक्त क्षेत्र के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समयसीमा को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिजीत नरेंद्र, सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) सह अतिरिक्त प्रभार सीएमडी (आरआइएनएल) मनीष राज गुप्ता और आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा मंचासीन थे. सत्र में आरएसपी एवं खान समूहों के 400 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया.

जब आवश्यकता प्रबल होती है, तो परिणाम निश्चित रूप से प्राप्त होते हैं : अमरेंदु प्रकाश

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि जब आवश्यकता प्रबल होती है, तो परिणाम निश्चित रूप से प्राप्त होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब सपने योजनाओं में परिवर्तित होते हैं और योजनाएं बन जाती हैं, तो प्रगति स्वत: ही शुरू हो जाती है. मौके पर झारखंड खान समूह (जेजीओएम) के निदेशक विकास मनवती ने ‘सेल@100 मिलियन टन प्रति वर्ष लौह अयस्क : जोखिम, तैयारी और आगे का रास्ता’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी. इससे पहले, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ), एमपी सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. मुख्य महाप्रबंधक (बीओएम-सीएमएलओ) मल्ला श्रीनिवासु ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

दिन में 12.30 बजे राउरकेला पहुंचे खान सचिव

श्री पौंड्रिक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिन के साढ़े बारह बजे राउरकेला पहुंचे और फिर वार्ता सत्र में शामिल हुए. हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आरएसपी, इकाई द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राउरकेला दौरे के बाद सभी दोपहर बाद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. रवाना होने से पहले राउरकेला हाउस में इस्पात सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है