Sundergarh News : सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के संक्रमितों की संख्या बढ़ी, साढ़े सात माह में मिले 678 संक्रमित

जनवरी से 18 अगस्त के बीच जिले में कुल 4018 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 678 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी

By SUNIL KUMAR JSR | August 20, 2025 11:58 PM

Sundergarh News :

सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस ने फिर चिंता बढ़ा दी है. संक्रमितों की संख्या नियमित अंतराल पर बढ़ रही है. हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल कोई मौत नहीं हुई है. 1 जनवरी से 18 अगस्त तक जिले में 678 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, संक्रमण की तुलना में स्वास्थ्य लाभ करनेवालों की स्थिति भी सुकून देने वाली रही है. वर्तमान में, राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में 18 मरीज इलाजरत हैं. जनवरी से 18 अगस्त के बीच जिले में कुल 4018 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 678 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. यानी जिले में स्क्रब टाइफस पॉजिटिविटी दर 16.89 प्रतिशत है. सुंदरगढ़ जिला मुख्य अस्पताल में 1854 नमूनों की जांच में से 365 (19.69%) पॉजिटिव पाये गये और राउरकेला सरकारी अस्पताल में जांचे गए 2161 नमूनों में से 313 (14.48%) संक्रमित पाये गये. जिले में कुल संक्रमित लोगों में से 59 पड़ोसी जिलों और पड़ोसी राज्यों से हैं. इनमें से 15 पड़ोसी जिले झारसुगुड़ा से, 13 संबलपुर से, 2 देवगढ़ से, 25 पड़ोसी झारखंड से और 4 छत्तीसगढ़ से हैं. सबसे अधिक संक्रमित लोग राउरकेला शहरी क्षेत्र से हैं. राउरकेला से 92 संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है, जबकि सुंदरगढ़ शहरी क्षेत्र से 79, टांगरपाली ब्लॉक से 69, लाठीकटा से 53, बिसरा से 41, कुआरमुंडा से 37, सबडेगा से 33, बालीशंकरा से 28, लेफ्रीपाड़ा से 23, नुआगांव से 21, बड़ागांव से 17, हेमगीर से 12, राजगांगपुर से 11, कुतरार से 11, लहुणीपाड़ा से 9, कोइड़ा से 7, गुरुंडिया से 4 और माझापाड़ा से 61 संक्रमित लोग हैं. गौरतलब है कि जनवरी से जून तक मामलों की संख्या कम रही. हालांकि, पिछले दो महीनों, यानी जुलाई और अगस्त में, मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. जुलाई में 172 मामले सामने आये थे और 18 अगस्त तक 340 मामलों की पहचान हो चुकी है.

क्या है स्क्रब टाइफस :

स्क्रब टाइफस, जिसे बुश टाइफस भी कहा जाता है, एक जीवाणु संक्रमण है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. यह संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और दाने शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है