Rourkela News: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एएनएम को कुचला, मौत

मृतक महिला कालोसरिया गांव में एएनएम के पद पर काम करती थी.

By SUNIL KUMAR JSR | July 22, 2025 11:57 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ के कुआरमुंडा थाना अंतर्गत कालोसरिया रोड में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी. महिला कालोसरिया गांव में एएनएम के पद पर काम करती थी. उनकी पहचान अंजुमा टोप्पो के रूप में हुई है. हादसे के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. मृतका जोल्डा इलाके की निवासी बतायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है