Rourkela News: बेहतरीन प्रदर्शन हमें उत्कृष्ट करने के लिए करता है प्रेरित : आलोक वर्मा

Rourkela News: आरएसपी की एचएसएम-2 ने एक सप्ताह में दो बार नया एकल-दिवसीय रिकॉर्ड बनाया. निदेशक प्रभारी ने कर्मचारियों को बधाई दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 11, 2025 11:26 PM

Rourkela News: अच्छा प्रदर्शन, बेहतरीन प्रदर्शन का दुश्मन है. बेहतरीन प्रदर्शन आपको यह विश्वास दिलाता है कि एक दिन आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. यह बातें राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कही. एचएसएम-2 के कर्मचारियों को सामूहिक बधाई देते हुए श्री वर्मा ने नयी उपलब्धियां हासिल करने के प्रति अपना विश्वास और आशावाद व्यक्त किया.

10 सितंबर, 2025 को 9671 टन स्लैब रोल करके बनाया नया रिकॉर्ड

आरएसपी के अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने 10 सितंबर, 2025 को 9671 टन स्लैब रोल करके 9450 टन वजन के 439 क्वॉइल का उत्पादन कर एक बार फिर एक नया एकल-दिवसीय उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है. यह रोल किये गये स्लैब की संख्या, कुल स्लैब और क्वॉइल के वजन के लिहाज से सर्वोच्च रिकॉर्ड है. यह सफलता सात सितंबर, 2025 को 9638 टन स्लैब रोल करके 9444 कॉइल वजन के 438 क्वॉइल का उत्पादन करने के पिछले रिकॉर्ड के तुरंत बाद आयी है.

10,000 टन का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो होगी बड़ी उपलब्धि

बोकारो इस्पात संयंत्र के अतिरिक्त प्रभार सहित आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने गुरुवार को एचएसएम-2 का दौरा कर टीम को बधाई दी. उनके साथ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम, सीएमएलओ) एमपी सिंह भी मौजूद थे. इस अवसर पर संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री वर्मा ने कहा कि मुझे प्रतिदिन 9000 टन तक पहुंचने का विश्वास था और बहुत जल्द हम 9500 टन को पार कर सकते हैं. अगर हम दो भट्ठियों को चालू रखते हुए प्रतिदिन 10,000 टन का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो यह न केवल एक बड़ी उपलब्धि होगी, बल्कि भारत में सर्वश्रेष्ठ के रूप में एक मानक भी स्थापित कर सकती है.

टीम से निरंतर उत्कृष्टता के लिए स्थिर प्रदर्शन बनाये रखने का आग्रह किया

डीआइसी ने विकास की मानसिकता पर जोर देते हुए कहा कि अब हम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रोलिंग मिलों में निरंतरता महत्वपूर्ण है और टीम से निरंतर उत्कृष्टता के लिए स्थिर प्रदर्शन बनाये रखने का आग्रह किया. मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम और औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने प्रबंधन को उनके निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया. यह उपलब्धि एचएसएम-2 टीम के निर्बाध समन्वय और समर्पित प्रयासों के साथ-साथ पीपी एंड सी, रोल शॉप, सी एंड आईटी, इंस्ट्रूमेंटेशन, सेंट्रल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शॉप, डिजाइन, रिफ्रैक्टरी, ट्रैफिक, ईएमडी, एमएम, सीसीडब्ल्यू, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 और 2 और अन्य संबद्ध एजेंसियों सहित कई प्रमुख विभागों के सहयोग से संभव हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है