Rourkela News : उत्कृष्ट कार्य के लिए आरपीएफ की टीम हुई सम्मानित

सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने किया सम्मानित

By SUNIL KUMAR JSR | October 31, 2025 11:05 PM

Rourkela News : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्य के लिए आरपीएफ की टीम को सम्मानित किया. इसमें फ्लाइंग स्क्वायड टीम के इंचार्ज रौशन कुमार (सब इंस्पेक्टर), राजेश मिश्रा (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर), राजकुमार साहू (हेड कांस्टेबल), मुकेश साहू (हेड कांस्टेबल), ओमकार सिंह (कांस्टेबल), रुद्र प्रताप सिंह (कांस्टेबल) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण, ईमानदारी और कर्तव्य के प्रति समयबद्धता के लिए अगस्त और सितंबर – 2025 के महीने में ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’, ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत सफल ऑपरेशनों के माध्यम से प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस टीम ने 19 अपराधियों (जिनमें कई आदतन अपराधी और दलाल शामिल हैं) को गिरफ्तार किया, मोबाइल, सोने/चांदी के गहने और नकदी बरामद की और 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया. डीएससी पी शंकर कुट्टी ने बताया कि टीम के समर्पित प्रयासों ने झारसुगुड़ा-राउरकेला सेक्शन में यात्री सुरक्षा बढ़ाने, अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने में अहम योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है