Rourkela News : सिविल टाउनशिप में आधुनिक मेटालिक्स की भूमि का आवंटन रद्द
राउरकेला भूमि आवंटन समिति ने 2010 में सिविल टाउनशिप के नेक्सा शोरूम के पास एक एकड़ जमीन आवंटित की थी
Rourkela News :
राउरकेला प्रशासन ने आधुनिक मेटालिक्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिविल टाउनशिप की भूमि का आवंटन रद्द कर दिया है. आधुनिक मेटालिक्स ने राउरकेला में इस्पात अनुसंधान एवं विकास परियोजना स्थापित करने के लिए 2008 में राउरकेला भूमि आवंटन समिति (एलएसी) को आवेदन किया था. समिति ने 2010 में सिविल टाउनशिप के नेक्सा शोरूम के पास एक एकड़ जमीन आवंटित की. कंपनी ने जमीन मिलने के बाद केवल एक दीवार बनायी. इसने तीन साल के भीतर परियोजना के निर्माण का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जमीन बंधक रखकर कंपनी ने करोड़ों रुपये का कर्ज ले लिया था. सिविल टाउनशिप की जमीन और कुआंरमुंडा कारखाने की जमीन को नयी दिल्ली स्थित आइएफसीआइ लिमिटेड नामक एक निजी बैंक ने बंधक लिया था. जमीन आवंटन रद्द करने के लिए तत्कालीन ए़डीएम आशुतोष कुलकर्णी से शिकायत की गयी थी. एडीएम ने घटना की जांच की और पाया कि कंपनी ने एलएसी नियमों का उल्लंघन किया है. इसके बाद एडीएम ने 15 वर्षों तक जमीन का उपयोग नहीं करने के अलावा एलएसी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भूमि आवंटन रद्द कर दिया. यह कार्रवाई उन कंपनियों के लिए एक सबक है जो सरकारी जमीन का दुरुपयोग करती हैं और नियमों का उल्लंघन करती हैं. प्रशासन अब इस जमीन को सरकारी खाते में लाने के लिए कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
