Rourkela News: आरएमसी आयुक्त ने पार्क के उपकरणों की मरम्मत, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का दिया निर्देश

Rourkela News: राउरकेला नगर निगम की आयुक्त धीना दस्तगीर ने शहर के अलग-अलग स्थानों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 13, 2025 12:04 AM

Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की आयुक्त धीना दस्तगीर ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और आवश्यक सुधार के लिए कदम उठाने के निर्देश दिये. उन्होंने कोयल नगर के कई पार्कों का निरीक्षण किया और मातहत अधिकारियों को नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने साफ-सफाई, पार्क उपकरणों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था में सुधार पर विशेष जोर दिया.

नया बस स्टैंड में जल्द शुरू होंगे विकास कार्य

इसके अलावा आयुक्त दस्तगीर ने नये बस स्टैंड का भी दौरा किया तथा वहां की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुईं. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के विकास के लिए जल्द ही विभिन्न विकास कार्य शुरू किये जायेंगे, जिससे राउरकेला के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. वहीं उन्होंने कोयल नगर के विभिन्न बाजारों का भी दौरा किया और व्यापारियों से बातचीत की. उन्होंने बाजारों में व्याप्त समस्याओं के बारे में पूछा और जल्द ही उनका समाधान करने का वादा किया. उन्होंने मुख्य रूप से बाजारों में सफाई व्यवस्था, जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाने, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को बाजारों के विकास पर ध्यान देने की सलाह दी.

राउरकेला : खुली नालियां दे रहीं दुर्घटनाओं को न्योता, मूक दर्शक बना है प्रशासन

राउरकेला महानगर निगम की ओर से शहर में दूषित जल की निकासी के लिए बनायी गयी ड्रेनों की हालत खस्ता है. नियमित सफाई और रखरखाव के अभाव में इन ड्रेनों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. कई स्थानों पर ड्रेन टूटी-फूटी और खुली हुई हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मुख्य मार्ग पर उदितनगर पेट्रोल पंप और हरियाणा भवन के पास खुली ड्रेन से कभी भी हादसा हो सकता है. आगामी त्योहारी सीजन में यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होगी, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या के प्रति उदासीन बना हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ड्रेनों की नियमित सफाई और रखरखाव नहीं होने से गंदगी और बदबू फैल रही है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है. प्रशासन से मांग की जा रही है कि ड्रेनों की सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाये और टूटी-फूटी ड्रेनों की मरम्मत की जाये. राउरकेला महानगर निगम को शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ड्रेनों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करना चाहिए. इसके अलावा टूटी-फूटी ड्रेनों की मरम्मत और खुली ड्रेनों को ढकने के लिए भी कदम उठाये जाने चाहिए. इससे शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है