Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू

Rourkela News: एनएच विभाग ने डी-केबिन से बंडामुंडा मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है. इससे अंचल के लोगों में हर्ष देखा जा रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 10, 2025 11:59 PM

Rourkela News: शारदीय दुर्गा पूजा में अब महज 14 दिन शेष हैं. ऐसे में पूजा घूमने की सोच रहे लोगों और परिवारों की बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की जर्जर हालत को लेकर चिंता बढ़ी हुई थी. लेकिन इन चिंताओं का सकारात्मक परिणाम बुधवार सुबह सामने आया, जब एनएच विभाग की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया. इस पहल से अंचलवासियों में हर्ष देखा जा रहा है.

बड़े-बड़े गड्ढे होने से सड़क बन गयी थी जानलेवा

जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क पर लंबे समय से कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण यह सड़क जानलेवा बनी हुई थी. बारिश के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो गयी थी. इसे लेकर प्रभात खबर लगातार समाचार प्रकाशित करता रहा है. बुधवार सुबह डी-केबिन से मरम्मत कार्य की शुरुआत की गयी. गड्ढों को भरने के साथ गिट्टी और सीमेंट डालकर सड़क की मरम्मत की जा रही है. मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि छोटे गड्ढों की पिचिंग कर भरा जायेगा, जबकि बड़े गड्ढों को 40 ग्रेड गुणवत्ता वाले कंक्रीट से मजबूत कर कार्य किया जा रहा है.

लंबे समय से लोग जूझ रहे थे समस्या से, अब मिलेगी राहत

सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने एनएच विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से लोग इस समस्या से जूझ रहे थे, अब मरम्मत कार्य शुरू होने से बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि इससे पहले इस खराब सड़क की मरम्मत का काम डस्ट डालकर किया जा रहा था. जिसका लोगों ने जमकर विरोध भी किया था. इसके बाद बुधवार से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस मरम्मत के बाद इस मुख्य सड़क की हालत केवल फेस्टिवल सीजन तक ही ठीक रहेगी या फिर इसके बाद भी यह सड़क दुरुस्त रहेगी, इस पर सभी की नजरें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है