Sambalpur News : जटिल पंजीकरण प्रक्रिया के खिलाफ किसानों ने किया जिलापाल कार्यालय का घेराव

संयोजक लिंगराज ने कहा कि अगर सरकार किसान पंजीकरण नीति को वापस नहीं लेती है और इसे सरल नहीं बनाती है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.

By SUNIL KUMAR JSR | August 12, 2025 11:52 PM

Sambalpur News : जय किसान आंदोलन के आह्वान पर मंगलवार को बरगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुटे सैकड़ों किसानों ने जिलापाल (कलेक्टर) कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने जटिल पंजीकरण प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की, जो इस वर्ष खरीफ सीजन में धान की कटाई के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी है. इन किसानों का कहना था कि राज्य में पिछले 4-5 दशकों से अलग पट्टे जारी नहीं किये गये हैं, जिसके कारण 60-70 प्रतिशत किसानों के पास संयुक्त पट्टे हैं. इस बार वंशावली के बिना पंजीकरण नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने जिलापाल कार्यालय का घेराव किया और मांग पत्र सौंपा. अतिरिक्त जिलापाल मधुछन्दा साहू ने मांग पत्र स्वीकार किया और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. पश्चिम ओडिशा किसान संगठन समन्वय समिति के संयोजक अशोक प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अपना दृष्टिकोण नहीं बदलती है, तो पूरे पश्चिम ओडिशा में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जायेगी. समिति के एक अन्य संयोजक लिंगराज ने कहा कि अगर सरकार किसान पंजीकरण नीति को वापस नहीं लेती है और इसे सरल नहीं बनाती है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. कार्यक्रम में देवगढ़ जिले से किसान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद झंकार, सोनपुर जिले से सुधीर बघार, संबलपुर जिले से भौमकेश ठाकुर और राउरकेला से मुक्तिकांत बिस्वाल ने भाग लिया. जय किसान आंदोलन के बरगढ़ जिले के महासचिव हर बनिया ने सभा का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है