Rourkela News : ऑनलाइन जुआ खिलने के आरोप में पांच गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप जब्त
राजगांगपुर स्टेशन पाड़ा में एक मकान किराए पर लेकर तीन महीने से चला रहे थे धंधा
प्रतिनिधि, राजगांगपुर
राजगांगपुर पुलिस ने शहर में चल रहे ऑनलाइन जुआ के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार करने सहित उनके पास से 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और अनेक सिम कार्ड जब्त किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय स्टेशन पाड़ा में एक घर पर छापा मारा तथा किराये के मकान में रह ऑनलाइन जुआ खेल चलाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पायी.पकड़े गए आरोपी महादेव ऐप के जरिए और अपने खातों के जरिए क्रिकेट, फ़ुटबॉल, लॉ, घुड़दौड़ जैसे कई प्रकार के जुए के खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे. पुलिस द्वारा पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आयी. आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश भोपाल के कोलार रोड निवासी सोंदुपाली जगदीश (24), छत्तीसगढ़ रायपुर गुड़ाडी निवासी आयुष बांबेकर (19), दुर्ग भिलाई के खुशी पाड़ा निवासी मधु कार्तिक (20) तथा महेंद्र गेडाम (20) सुंदरगढ़ जिले के बडगांव गंगाजल निवासी प्रदीप यादव (20) के रूप में हुई है . सोमवार की रात हुई एक प्रेस वार्ता में राजगांगपुर एसडीपीओ विभूति भूषण भोई ने बताया कि सभी आरोपी राजगांगपुर स्टेशन पाड़ा में एक मकान किराए पर लेकर गत तीन महीने से यह धंधा चला रहे थे. एसपी सुंदरगढ़ के निर्देश पर राजगांगपुर थाना प्रभारी विजय दास, सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा प्रीतम जेना, एम जेना, राजेश सेठी और अरुण बेहरा ने सोमवार सुबह घर पर छापेमारी कर सभी को धर दबोचा था. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ऑनलाइन जुए के धंधे में कितने लाख का कारोबार हुआ है तथा इनके पीछे और कौन-कौन हैं. सभी आरोपियों को सोमवार देर रात कोर्ट चालान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
