Rourkela News : ब्राह्मणी नदी में डूबने से युवक-युवती की मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

मृत युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है

By SUNIL KUMAR JSR | December 22, 2025 11:15 PM

Rourkela News :

चांदीपोष थाना अंचल में रविवार को ब्राह्मणी नदी में दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी. मरने वालों में एक युवक व एक युवती शामिल है.समाचार लिखे जाने तक उनका परिचय नहीं मिल पाया था. जानकारी के अनुसार बंडामुंडा थाना अंचल का एक युवक चांदीपोश पुलिस स्टेशन के बिराटोला में ब्राह्मणी नदी के किनारे एक युवती के साथ घूमने गया था. यह जगह एक मंदिर के पास है और यहां अक्सर लोग आते-जाते रहते हैं. बताया जाता है कि मंदिर के पास नदी में नहाते समय दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बह गये. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर फायर सर्विस की एक टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पूरी तरह से तलाशी के बाद दोनों को निकाला गया. लेकिन तब उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची, लाशों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, डूबने की सही वजहों का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी गयी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है