Bhubaneswar News: यूपीआइ के जरिए ₹20,000 रिश्वत लेने के आरोप में ओडिशा विजिलेंस ने क्योंझर डीएसएसओ को किया गिरफ्तार

विप्लव केशरी एनजीओ और व्यक्तियों से समझौते निष्पादन, अनुदान की राशि भुगतान समेत विभिन्न सरकारी समाज सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत बिल भुगतान में मदद के लिए रिश्वत वसूल रहे थे.

Bhubaneswar News: ओडिशा विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को क्योंझर के जिला समाज सुरक्षा अधिकारी विप्लव केशरी सामंतराय को एक एनजीओ से डिजिटल माध्यम (यूपीआइ) से ₹20,000 रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, सामंतराय के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें आरोप लगाया गया था कि वे एनजीओ और व्यक्तियों से समझौते निष्पादन, अनुदान की राशि भुगतान समेत विभिन्न सरकारी समाज सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत बिल भुगतान में मदद के लिए रिश्वत वसूल रहे थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि सामंतराय ने अपने स्वयं के यूपीआइ खाते के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कार्यालय कर्मियों के खातों के माध्यम से भी कई एनजीओ और व्यक्तियों से भुगतान प्राप्त किए हैं. इन डिजिटल लेनदेन की जांच जारी है. इन आरोपों के आधार पर विजिलेंस सेल डिवीजन ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत पीएस केस नंबर 11/2025 दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने सामंतराय से जुड़े तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. छापे के दौरान भुवनेश्वर और उसके आसपास 10 प्लॉट बरामद किए, जो सामंतराय और उनके परिवार के नाम पर पंजीकृत हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर में लगभग 3,000 वर्गफुट का तीन-मंजिला भवन, मदनपुर में एक सिंप्लेक्स हाउस और तीन एकड़ में फैला एक फार्महाउस भी पाया गया. विजिलेंस की जांच टीम सामंतराय की कथित अवैध संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >