Bhubaneswar News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संकल्प यात्रा 18 से, शिशु भवन चौक से होगी शुरुआत

Bhubaneswar News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 18 फरवरी को भुवनेश्वर से पुरी तक तीन दिवसीय संकल्प यात्रा निकाली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:42 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नये अध्यक्ष भक्त चरण दास पदभार ग्रहण करने से पहले भुवनेश्वर से पुरी तक पदयात्रा करेंगे, जहां महाप्रभु श्री जगन्नाथ का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे नये पीसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संकल्प पदयात्रा समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ देवाशीष पटनायक ने यह जानकारी दी.

शिशु भवन चौक से होगी पदयात्रा की शुरुआत

डॉ पटनायक ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का अध्यक्ष महाप्रभु का आशीर्वाद लिये बिना पदभार ग्रहण नहीं करता है. यह एक ऐतिहासिक पदयात्रा होगी. उन्होंने बताया कि संकल्प पदयात्रा 18 फरवरी, मंगलवार को सुबह 10 बजे शिशु भवन चौक से शुरू होकर राजमहल, कल्पना, रवि टॉकीज चौक होते हुए लिंगिपुर तक जायेगी. वहां दिन के 1:00 बजे तक पहुंचेगी. मध्याह्न भोजन के बाद यात्रा पुनः शुरू होगी और पिपिली पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा. 19 फरवरी की सुबह 7:00 बजे पिपिली से यात्रा शुरू होगी और तैसीपुर पहुंचेगी, फिर मध्याह्न भोजन और विश्राम के बाद यात्रा शुरू होगी और चंदनपुर पहुंचेगी, जहां रात का विश्राम होगा. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को सुबह चंदनपुर से यात्रा शुरू होगी, मध्याह्न भोजन के बाद यात्रा मंगला की तरफ बढ़ेगी और अपराह्न में नये अध्यक्ष महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. नये पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास और अन्य कांग्रेस नेता श्रीमंदिर में दर्शन के बाद बड़दांड में मीडिया को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस को राज्य का नंबर एक राजनीतिक दल बनाना उद्देश्य

पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में डॉ पटनायक ने कहा कि राज्य कांग्रेस को राज्य में नंबर एक राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करना और ओडिशा के समग्र विकास के साथ ओडिशा के रूपांतरण को सुनिश्चित करना इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है. तीन दिन चलने वाली संकल्प पदयात्रा ओडिशा की संस्कृति और इतिहास को ध्यान में रखते हुए आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए कई नेता और कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर नहीं पाये हैं, इसलिए वे क्षमा चाहते हैं और सभी से इस महान संकल्प पदयात्रा में शामिल होने की प्रार्थना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है