Sambalpur News : नुआपाड़ा उपचुनाव: बीजद ने स्नेहांगिनी छुरिया को उम्मीदवार घोषित किया

बुधवार को बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने स्नेहांगिनी छुरिया के नाम की घोषणा की.

By SUNIL KUMAR JSR | October 15, 2025 11:49 PM

Sambalpur News : नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए बीजू जनता दल (बीजद) ने अताबीरा की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बुधवार को बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने स्नेहांगिनी छुरिया के नाम की घोषणा की. इससे पहले पार्टी के भीतर मनोज मिश्रा, भानु प्रताप सिंह माझी, तारेश्वरी साहू और रमाकांत ठाकुर जैसे नेताओं के नामों पर चर्चा हो रही थी. स्नेहांगिनी छुरिया के नाम की घोषणा ने सभी को न केवल चौंका दिया है, बल्कि सभी अटकलों पर विराम भी लगा दिया है. अब देखना यह होगा कि इस घोषणा के बाद नुआपाड़ा उपचुनाव की तस्वीर कैसे बदलती है. गौरतलब है कि नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इससे पहले कांग्रेस ने घासीराम माझी को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने नुआपाड़ा के दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ढोलकिया को मैदान में उतारा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है