Bhubaneswar News : राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय भाजपा में शामिल
नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है
Bhubaneswar News :
नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले एक अहम बदलाव देखने को मिला. बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक दिवंगत राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भुवनेश्वर स्थित पार्टी मुख्यालय में जय ढोलकिया को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलायी गयी. मौके पर भाजपा ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाला है. यह चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और देश के अन्य छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के साथ होगा. कांग्रेस ने पहले ही आदिवासी नेता घासीराम माझी का नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया है. भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जय ढोलकिया के भाजपा में शामिल होने से माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार सकती है. बीजू जनता दल ने अभी तक अपने प्रत्याशी का चयन नहीं किया है. नुआपाड़ा सीट से विधायक राजेंद्र ढोलकिया के आठ सितंबर को निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. जय ढोलकिया के भाजपा में आने से पश्चिमी ओडिशा में पार्टी की स्थिति मजबूत हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
