Rourkela News : आरएसपी परिवार के हर्षल बिसारे लंदन फैशन फिल्म फेस्टिवल 2025 में नामित

यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी में प्रामाणिकता और भूमिका निभाने के बीच के तनाव को दर्शाती है

Rourkela News : सेल के कार्यपालक निदेशक आरके बिसारे के पुत्र और भारतीय फैशन फोटोग्राफरऔर फिल्म निर्माता हर्षल बिसारे प्रशंसित फैशन फिल्म ‘द अनसीन सीन’ के लिए प्रतिष्ठित लंदन फैशन फिल्म फेस्टिवल 2025 में नामित किये गये हैं. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मुख्य महाप्रबंधक रहे आरके बिसारे को सेल के कार्यपालक निदेशक (सलेम स्टील प्लांट) के पद पर पदोन्नत और नियुक्त किया गया है. यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी में प्रामाणिकता और भूमिका निभाने के बीच के तनाव को दर्शाती है. यह दर्शाती है कि कैसे परफेक्ट दिखने की चाहत दूसरी प्रकृति बन जाती है, यहां तक कि निजी पलों को भी आकार देती है. फैशन और सिनेमाई कहानी कहने के अद्भुत मिश्रण के माध्यम से ‘द अनसीन सीन’ हर्षल की विशिष्ट शैली को दर्शाती है- भावना, पहचान और परिष्कृत दृश्य सौंदर्यशास्त्र का एक संयोजन. वर्तमान में पेरिस में रहते हुए हर्षल ने पेरिस कॉलेज ऑफ आर्ट से फैशन फिल्म और फोटोग्राफी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने एक छोटी सी रचनात्मक टीम के साथ पूरे प्रोजेक्ट का निर्देशन और निर्माण किया, जिसमें उन्होंने फैशन, कला और कथा को एक सुसंगत और भावनात्मक रूप से गूंजती दृश्य भाषा में सहजता से मिलाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. नामांकन के बारे में हर्षल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है. यह पहचान, पूर्णता और प्रदर्शन के बारे में है – हम खुद को दुनिया के सामने कैसे पेश करते हैं. इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिलना न केवल मेरे लिए, बल्कि इसमें योगदान देने वाले सभी लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. लंदन फैशन फिल्म फेस्टिवल फैशन सिनेमा में रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाने वाले दुनिया के अग्रणी मंचों में से एक है, जो दुनिया भर के दूरदर्शी निर्देशकों, डिजाइनरों और कलाकारों को एक साथ लाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >