Rourkela News : कोयला गेट के पास ऑटो पलटी, अधेड़ की मौत

कुम्हारपाड़ा और कोयला गेट के बीच सोमवार को दोपहर में घटी घटना

By SUNIL KUMAR JSR | May 14, 2025 12:04 AM

Rourkela News : बिसरा से राउरकेला की ओर जा रही ऑटो रिक्शा कुम्हारपाड़ा और कोयला गेट के बीच सोमवार को पलट गयी. इस दुर्घटना में ऑटो में बैठे मो नाजीर( 57) घायल हो गये, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोपहर में ऑटोरिक्शा बिसरा से राउरकेला की ओर जा रही थी, बिसरा निवासी मो नाजीर दवा लेने ऑटो में बैठकर राउरकेला जा रहे थे. अचानक कुम्हारपाड़ा और कोयला गेट के बीच ऑटो पलट गयी, जिसमे मो नजीर को गंभीर चोट लगी. हादसे के बाद एक बाइक सवार ने ने गंभीर हालत में मो नजीर को राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर मो नाजीर के रिश्तेदार सरकारी अस्पताल पहुंचे. गंभीर हालात के कारण उन्हें जेपी अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टर ने जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने सोमवार रात में बंडामुंडा थाना में जाकर घटना की जानकारी दी और एफआइआर दर्ज करायी. बंडामुंडा पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है