Rourkela News : श्री श्याम जन्मोत्सव पर निकाली गयी भव्य निशान यात्रा

-मधुसूदन चौक से मुख्य मार्ग होते हुए निशान यात्रा आंबेडकर चौक होकर हनुमान वाटिका स्थित त्रिशक्ति मंदिर पहुंची

By SUNIL KUMAR JSR | November 1, 2025 11:57 PM

Rourkela News :

श्री श्याम जन्मोत्सव पर राउरकेला रेलवे स्टेशन के निकट स्थित संकट मोचन मंदिर से शनिवार की सुबह 8:30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. यह मधुसूदन चौक मुख्य मार्ग होते हुए आंबेडकर चौक होकर हनुमान वाटिका स्थित त्रिशक्ति मंदिर पहुंची. सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्याम बाबा का निशान यात्रा में नाचते, झूमते और कीर्तन करते हुए शामिल हुए. यह कार्यक्रम श्री श्याम एकादशी मासिक कीर्तन की ओर से किया गया. इसमें स्थानीय भजन गायकों के द्वारा भजन सुनाये गये. वहीं रास्ते में श्याम भक्तों के द्वारा शरबत फल पीने का पानी वितरण किया गया. कई जगहों पर महिलाओं एवं श्याम भक्तों के द्वारा रथ पर सवार श्याम बाबा की आरती की गयी. रास्ते में भक्तों के बीच श्याम भक्तों के द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया. निशान यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया गया था. ट्रैफिक के जवान भी इस दौरान सक्रिय थे. त्रिशक्ति मंदिर निशान यात्रा पहुंचने पर श्याम भक्तों के द्वारा स्वागत करने के साथ आतिशबाजी की गयी. मंदिर परिसर में श्याम बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया था. इसी तरह बिरसा डाहर रोड श्याम मंदिर परिसर में श्याम बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया. बाबा का अलौकिक श्रृंगार करने के साथ भव्य फूलों का दरबार पश्चिम बंगाल कोलकाता से आये कारीगरों के द्वारा सजाया गया. रंगीन लाइट से श्याम मंदिर परिसर को सजाने के साथ पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है