Rourkela News : माओवादी शहीद सप्ताह को लेकर रेलवे में हाइ अलर्ट
बंडामुंडा स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. स्टेशन परिसर में निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया गया है
Rourkela News : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा 24 से 30 नवंबर तक मनाये जा रहे शहीद सप्ताह को देखते हुए देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. इसी क्रम में भारतीय रेल ने भी अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले बंडामुंडा स्टेशन पर विशेष चौकसी देखी जा रही है. रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया है. प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, फुटओवर ब्रिज और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है. बंडामुंडा जीआरपी लगातार स्टेशन में गश्त कर रही है. स्टेशन पर रुकने वाली धनबाद–एलेप्पी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत रेलवे या जीआरपी को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
