Rourkela News : पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करे प्रशासन, फिर आयोजन हो

15 नवंबर को वीर बिरसा मुंडा जयंती के लिए प्रशासन कर रहा है तैयारी

By SUNIL KUMAR JSR | November 11, 2025 11:21 PM

Rourkela News : आगामी 15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती मनाने के लिए सेक्टर-13 मिलन मैदान में प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही थी. लेकिन, मंगलवार को आदिवासी नेताओं ने मौके पर पहुंच कर लोकनिर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य को रोक दिया. नेताओं ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पहले की तरह बिरसा चौक में ही मनायी जाये. अगर प्रशासन को सेक्टर-13 मैदान में यह आयोजन करना है, तो पहले इस मैदान को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से नामित किया जाये और उनकी प्रतिमा स्थापित करने के बाद ही आयोजन करे. अन्यथा हम इसका विरोध करेंगे. हमारा विरोध वीर बिरसा मुंडा की जयंती समारोह के लिए नहीं, बल्कि प्रशासन के रवैये को लेकर है. आदिवासी नेता बेनेडिक्ट तिर्की ने कहा कि हमें जब आयोजन के बारे में सूचना मिली तो हमें खुशी भी हुई, लेकिन उससे ज्यादा निराशा हुई. बिरसा चौक में वीर बिरसा मुंडा की इतनी बड़ी प्रतिमा है, लेकिन आयोजन प्रशासन अपनी मर्जी से करना चाह रहा है. अगर प्रशासन सही में वीर बिरसा मुंडा के प्रति सम्मान रखता है तो पहले मिलन मैदान को वीर बिरसा मुंडा के नाम से नामित किया जाये. जिसके बाद आदिवासी समाज यह आयोजन मिलकर मनायेगा. इसी तरह सुशील किंडो ने कहा कि जिस जगह यह मैदान है यह राउरकेला स्टील प्लांट के अधीन है. फिर लोकनिर्माण विभाग क्यों यहां काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है