Rourkela News: राजगांगपुर में पान व चाय दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा और सिगरेट जब्त
Rourkela News: राजगांगपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गुटखा और सिगरेट जब्त किया है.
Rourkela News: नशा कारोबार के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में पिछले 10 दिनों में राजगांगपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस अभियान के दौरान लाखों रुपये की ब्राउन शुगर सहित सात लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी तथा हजारों रुपये की 100 लीटर से अधिक अवैध शराब की जब्ती हुई है. वहीं पुलिस ने शहर में गुटखा के कारोबार पर नकेल कसी है.
शैक्षणिक स्थानों के नजदीक की दुकानों पर हुई छापेमारी
राजगांगपुर पुलिस ने राजगांगपुर शहर के कांसबहाल इलाके में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक सार्वजनिक स्थानों पान दुकानों तथा चाय की दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गुटखा, सिगरेट और विभिन्न ब्रांडों के सिगरेट जब्त किये हैं. इस छापेमारी में राजगांगपुर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय विद्यालय स्कूल, श्री अरबिंदो इंग्लिश स्कूल, गोपबंधु विद्यालय, ओसीएल माटी गेट ट्रैक्शन कॉलोनी किड्स स्कूल, कांसबहाल आउटपोस्ट के इलाके तथा महताब रोड चुंगीमाटी इलाके में छापेमारी की गयी. दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध का पालन करने की चेतावनी दी गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी. राजगांगपुर थाना प्रभारी विजय किशोर दास के नेतृत्व में चले इस अभियान में राजगांगपुर थाना के उपनिरीक्षक राजेश सेठी, झरना स्वांई, अरुण बेहरा, कांसबहाल आउटपोस्ट के प्रभारी अधिकारी प्रभ सिमरन सिंह, एएसआइ हेमंत धरुआ और शैलेश राउत आदि शामिल थे.
राउरकेला : ढाई किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
ब्राह्मणीतरंग पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में शत्रुघ्न प्रधान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक प्लास्टिक की बोरी मिली है, जिसमें ढाई किलो गांजा था. इस गांजा को तस्करी कर बेचने के लिए लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, ब्राह्मणीतरंग थाना की एक टीम को गश्ती के दौरान गांजा तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद आइडीसी पहुंच कर आरोपी को दबोचा गया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
