Rourkela News : कोयलनगर में फूल तोड़ रही बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

पूर्णिमा दस्तिदार सुबह उठीं औरअपने घर से कुछ दूरी पर फूल तोड़ कर लौट रही रहीं थीं. तभी हाथी ने उन्हें अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया.

By SUNIL KUMAR JSR | November 11, 2025 11:04 PM

Rourkela News : राउरकेला स्मार्ट सिटी के कोयलनगर इलाके में फूल तोड़ रही एक बुजुर्ग महिला को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. घटना मंगलवार तड़के 3.45 बजे हुई. मृतक महिला की पहचान कोयलनगर सी-83 निवासी पूर्णिमा दस्तिदार (79) के रूप में हुई. पूर्णिमा दस्तिदार की बेटी कोएना दस्तिदार ने थाने को घटना की सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त हाथी को वन विभाग बंडामुंडा से खदेड़कर ला रहा था. लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा की गयी और बिजली की लाइन काट दी गयी थी. इसी बीच पूर्णिमा दस्तिदार सुबह उठीं औरअपने घर से कुछ दूरी पर फूल तोड़ कर लौट रही रहीं थीं. तभी हाथी ने उन्हें अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वन विभाग ने हाथी को खदेड़ कर कोयल नदी पार कर रिऊं इलाके में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव को आइजीएच मोर्ग हाउस में रखने के बाद पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में परिवार को सौंप दिया गया. हाथी के हमले के दौरान मृतक की बेटी और चार अन्य लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचायी. हाथी ने एनएसी मार्केट में घुसकर दीवार भी तोड़ दी. मृत महिला आरएसपी के पूर्व अधिकारी प्रदीप दस्तिदार की पत्नी थी, उनकी बेटी कोयना दस्तिदार शहर की प्रसिद्ध उद्घोषिका हैं. इस घटना से अंचल में मातम पसरा है तथा लोगों में भय भी देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है