Rourkela News : समानता, गरिमा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बुलंद की आवाज

किन्नर मां वेलफेयर ट्रस्ट ने निकाली एलजीबीटीक्यूआइए प्लस प्राइड परेड

By SUNIL KUMAR JSR | December 15, 2025 12:34 AM

Rourkela News : किन्नर मां वेलफेयर ट्रस्ट की जोया त्रिपाठी की अगुआइ में रविवार को शहर के मुख्य मार्ग से एलजीबीटीक्यूआइए प्लस प्राइड परेड निकाली गयी. अमर भवन से शुरू होकर यह परेड उदितनगर आंबेडकर चौक तक पहुंची. जहां केक काट कर समाज के लोगों ने उत्सव मनाया. जोया त्रिपाठी ने कहा कि यह प्राइड परेड समानता, गरिमा और मानवाधिकारों के लिए एक बुलंद आवाज है. आज एलजीबीटीक्यूआइए प्लस समुदाय के सभी सदस्य एकता और गर्व के साथ एक साथ आये हैं. समाज को यह याद दिलाने कि वे हर तरह से समान हैं. मानवता, प्रतिभा, भावनाओं, जिम्मेदारियों और राष्ट्र के प्रति योगदान में सभी का बराबर योगदान है. लैंगिक पहचान किसी व्यक्ति की कीमत तय नहीं करती और सम्मान और गरिमा सभी के लिए मौलिक अधिकार हैं. यह परेड भेदभाव और कलंक के खिलाफ एक कदम है. साथ ही प्यार, पहचान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक खुशी भरा उत्सव भी. रविवार को मुख्य मार्ग रंग-बिरंगे झंडों, संगीत, नृत्य, मुस्कुराते चेहरों और आशा के नारों से राउरकेला की सड़कें सकारात्मकता और खुशी से भर गयीं. संदेश दिया गया कि यह परेड प्रामाणिक रूप से जीने, अपनी सच्ची पहचान अपनाने और बिना किसी डर या शर्म के गर्व से खड़े होने के साहस का प्रतीक है. गर्व सिर्फ पहना नहीं जाता, बल्कि जिया जाता है, महसूस किया जाता है और मनाया जाता है. समुदाय के सदस्यों ने केक काटकर उत्सव को मनाया. जोया ने कहा कि उत्सव से परे, परेड का उद्देश्य जागरूकता पैदा करना, स्वीकृति को प्रेरित करना और इस संदेश को मजबूत करना था कि हर व्यक्ति दृश्यता, सुरक्षा, समान अवसरों और डर या पूर्वाग्रह से मुक्त जीवन का हकदार है. मुख्यधारा में शामिल हो रहे किन्नर : विधायक इसी तरह परेड में शामिल होकर नगर के विधायक शारदा नायक ने कहा कि राज्य और देश के विकास में किन्नर समाज का योगदान है. पहले किन्नर समाज को अलग नजर से देखा जाता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसमें तब्दीली आयी है. अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते सभी मुख्यधारा में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है