Rourkela News : पत्थर से कूचकर झारखंड के युवक की हत्या, तीन हिरासत में

गोइलकेरा का रहने वाला था नील जोजो, जीजा के साथ जियाबहाल में रहता था

By SUNIL KUMAR JSR | June 17, 2025 10:37 PM

Rourkela News : ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत जियाबहाल स्थित साइडिंग से कलुंगा पुलिस चौकी की पुलिस ने रविवार को

एक युवक का शव बरामद किया था. सोमवार को मृतक की पहचान हुई. मृतक नील जोजो था तथा वह झारखंड के गोइलकेरा का निवासी था. जियाबहाल में वह अपने जीजा के साथ किराये के मकान में रहता था. वह आइडीसी की एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था.

चार युवकों के साथ हुआ था विवाद :

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब आठ बजे चार युवक नील जोजो के घर पहुंचे. किसी बात को लेकर घर के सामने ही उसके साथ गाली-गलौज की. युवकों को गाली-गलौज करता देख मकान मालिक ने उन्हें वहां से भगा दिया. बाद में युवक नील को जबरन स्थानीय साइडिंग में ले गये. वहां उन्होंने नील के चेहरे पर पत्थर से वार कर उसकी काफी पिटाई कर दी. रात करीब नौ बजे घटना की सूचना मिलने पर पुलिस साइडिंग गयी. वहां नील खून से लथपथ मिला. सोमवार को सुबह उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है