Jharsuguda news : झारसुगुड़ा जिले में 19 माह में 3281 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द व 9621 मामले दर्ज किये
सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और पुलिस कई बार संयुक्त छापेमारी करती है और नियम का उल्लंघन करने वालों से आर्थिक दंड भी वसूलती है. फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है.
Jharsuguda news : झारसुगुड़ा जिले में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. उसी के अनुसार राजमार्गों पर यातायात की समस्या भी बढ़ती जा रही है. सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और पुलिस कई बार संयुक्त छापेमारी करती है और नियम का उल्लंघन करने वालों से आर्थिक दंड भी वसूलती है. फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है. आरटीओ झारसुगुड़ा से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2024 जनवरी माह से इस वर्ष जुलाई अंत तक ( कुल 19 माह) में जिले में पांच करोड़ 25 लाख 78 हजार 964 रुपये का चालान काटा गया, जिसमें एक करोड़ 26 लाख 50 हजार 414 रुपये वसूल किये गये हैं. कुल 19 हजार 364 मामले दर्ज किये गये हैं .सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण 19 महीनों में 3281 लापरवाह चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किये गये हैं. तेज गति से गाड़ी चलाने के 9621 मामले दर्ज किए गये हैं, जबकि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के 107 मामले, हेलमेट के बिना बाइक चलाने के 2253 मामले, सीटबेल्ट न लगाकर गाड़ी चलाने के 186 मामले, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाने के 173 मामले, क्षमता से अधिक माल परिवहन के 329 मामले, अवैध पार्किंग के 2103 मामले और नशे में गाड़ी चलाने के 516 मामले दर्ज किये गये हैं. सीसीटीवी के माध्यम से 4076 ई-चालान जारी किये गये हैं. इन सबके बावजूद, पिछले जनवरी माह से जून अंत तक 62 दुर्घटनाओं में 74 चालकों और यात्रियों की मौत हुई है. इस अवधि में 125 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 48 दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें आयीं और 15 में मामूली चोटें आयीं. कुल 202 यात्री और चालक दुर्घटना का शिकार हुए, जिनमें से 73 यात्रियों की मौत हुई, 72 गंभीर रूप से घायल हुए और 46 मामूली रूप से घायल हुए. 2024 में 269 दुर्घटनाओं में 138 लोगों की मौत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
