Rourkela News : खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा नाबालिग, नाराजगी

टेनसा ग्राम पंचायत के टेनसा डी ब्लॉक में कई मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. जबकि एक नाबालिग बाल-बाल बच गया

Rourkela News : कोइड़ा खनन मंडल के अंतर्गत राइकला तंतरा स्थित पेंग्विन ट्रेडिंग एजेंसी लौह अयस्क खदान में ब्लास्टिंग के कारण शनिवार को टेनसा ग्राम पंचायत के टेनसा डी ब्लॉक में कई मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. जबकि एक नाबालिग बाल-बाल बच गया. इस तरह की घटनाएं यहां पर पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन, इसे लेकर न तो खदान प्रबंधन गंभीरता दिखाता है और न स्थानीय प्रशासन ही इसे खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार यह ब्लास्टिंग शनिवार को दाेपहर 1.30 बजे हुई. ब्लास्टिंग के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. इससे पहले भी इस तरह की ब्लास्टिंग से लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए थे. इस दौरान एक महिला भी बाल-बाल बची थी. बाद में जन शिकायतों के बाद इसे बंद कर दिया गया था. वहीं पेंग्विन ट्रेडिंग खदान में ब्लास्टिंग का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था. लेकिन इसके बाद भी खदान द्वारा इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है तथा ब्लास्टिंग के लिए निर्धारित समय का पालन नहीं किया जा रहा है. शनिवार को भी इस तरह की ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीण काफी समय तक इस खदान के टेनसा गेट की ओर जमा हुए. वहीं इस तरह की घटना होने के काफी समय बाद भी मध्य पीटीआई लौह अयस्क खदान की ओर से न तो कोई कार्रवाई की गयी है और न ही मुआवजा मिला है. ब्लॉक प्रशासनिक अधिकारी भी ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद घटनास्थल का दौरा नहीं किया है. पिछले कई दिनों से टेनसा क्षेत्र के निवासी ऐसी घटनाओं की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >