Bhubaneswar News : सुभद्रा योजना से बाहर हुए लाभार्थियों की सूची होगी समीक्षा : उपमुख्यमंत्री
तीन विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Bhubaneswar News : ओडिशा की उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाती परिडा ने मंगलवार को घोषणा की कि सुभद्रा योजना से बाहर हुए लाभार्थियों की सूची की समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही हमारी स्पष्ट नीति रही है कि सुभद्रा योजना के मूल लाभार्थियों को बाहर नहीं किया जायेगा. सत्यापित रिपोर्ट मिलने के बाद जिन्हें गलती से बाहर किया गया है, उन्हें संशोधित प्रक्रिया के तहत शामिल किया जायेगा. इसके लिए तीन विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कल की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में वाणिज्य एवं परिवहन विभाग से चारपहिया वाहन रखने वाली महिलाओं का ब्योरा, स्वास्थ्य विभाग से दिवंगत लाभार्थियों की सूची और खाद्य आपूर्ति विभाग से धान बेच चुकी महिला भूमिधारकों का विवरण मांगा है. इन रिपोर्टों के आधार पर पात्रता की समीक्षा की जायेगी और अंतिम लाभार्थी सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
