Rourkela News: आरएसपी और एयरपोर्ट के विस्तार से विस्थापित होने वालों के लिए पैकेज की हो रही व्यवस्था : जुएल ओराम

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट और एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर उच्च स्तरीय बैठक केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की अध्यक्षता में हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 13, 2025 11:35 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) और राउरकेला एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर राउरकेला हाउस में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम की अध्यक्षता में हाइलेवल मीटिंग हुई. ढाई घंटे तक चली बैठक में विस्तारीकरण के मार्ग में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत हुई. आरएसपी के शीर्ष पदाधिकारी इस दौरान बैठक में मौजूद थे. निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने केंद्रीय मंत्री को विस्तारीकरण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने आम जनता से जुड़े विषयों पर बारीकी से चर्चा की.

आरएसपी की क्षमता से बढ़ाकर 9.3 टन करना समय की जरूरत : निदेशक प्रभारी

निदेशक प्रभारी ने बैठक के बाद कहा कि आरएसपी को मौजूदा 4.5 टन की क्षमता से बढ़ाकर 9.3 टन क्षमता विशिष्ट बनाना समय की जरूरत है. इसके बगैर शहर का विकास संभव नहीं है. शहर में करीब 28 हजार लोग सीधे और 1.5 लाख लोग आरएसपी पर निर्भर है. 30 हजार करोड़ रुपये के विस्तारीकरण परियोजना के पूरा होने से यहां पर विकास के नये रास्ते खुलेंगे. युवाओं के लिए कई अवसर रहेंगे और शहर का विकास काफी तेजी से हो पायेगा. इसके लिए जो अड़चनें हैं उन्हें शीघ्र दूर करना होगा.

अड़चनों को दूर करने के लिए रणनीति तैयार करने पर हुआ मंथन

विस्तारीकरण के लिए जो भी विस्थापित होंगे उनके लिए ओडिशा सरकार के जो प्रावधान है उसी तर्ज पर आरएसपी पर उनका पुनर्वास करेगी. लेकिन, विस्तारीकरण को शीघ्र पूरा करना बेहद जरूरी है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने बैठक में विस्थापितों के हितों पर व्यापक चर्चा की है. उन्हें कैसे ज्यादा से ज्यादा का पैकेज मिले इस पर चर्चा हुई है. उम्मीद है कि अड़चनें जल्द दूर होंगी और विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का सृजन होने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है