Bhubaneswar News: राष्ट्रीय क्षमता निर्माण में एम्स भुवनेश्वर की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ अनीता सक्सेना
Bhubaneswar News: एम्स भुवनेश्वर में पहली बार आगमन पर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अनीता सक्सेना का भव्य स्वागत किया गया.
Bhubaneswar News: एम्स भुवनेश्वर में शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष, प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं चार दशकों से अधिक अनुभव रखने वाली डॉ अनीता सक्सेना का प्रथम दौरे पर हार्दिक स्वागत किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ अशुतोष विश्वास, वरिष्ठ संकाय सदस्य, छात्र एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की
डॉ सक्सेना ने अपने दौरे की शुरुआत एम्स भुवनेश्वर के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर की. उन्होंने विभिन्न ओपीडी विभागों का निरीक्षण किया, अधोसंरचना एवं विकास कार्यों की समीक्षा की और मरीजों, चिकित्सकों तथा विद्यार्थियों से संवाद कर गुणवत्तापूर्ण एवं सर्वसमावेशी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. संस्थान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए डॉ सक्सेना ने एम्स भुवनेश्वर को पूर्वी भारत का प्रमुख तृतीयक स्वास्थ्य केंद्र बताते हुए इसे राष्ट्रीय क्षमता निर्माण का उत्प्रेरक बनाने की अपनी दृष्टि साझा की.
नेतृत्व टीम के साथ विस्तृत चर्चा की, रणनीतिक बैठक में हुईं शामिल
कार्यकारी निदेशक डॉ अशुतोष विश्वास ने कहा कि डॉ सक्सेना के नेतृत्व में एम्स भुवनेश्वर शोध, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नयी ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. अपने दौरे के दौरान डॉ सक्सेना ने नेतृत्व टीम के साथ विस्तृत चर्चा की, जिसमें डीन (अकादमिक) डॉ पीआर महापात्र, डीन (परीक्षा) डॉ सुभाग्य कुमार जेना, डीन (अनुसंधान) डॉ सत्यजीत मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार परिडा, डीडीए लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत सरकार, रजिस्ट्रार डॉ सुदीप्त्र रंजन सिंह, अधीक्षण अभियंता आरपी टोप्पो तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं संकाय सदस्य शामिल थे. एक रणनीतिक बैठक में डॉ सक्सेना एवं डॉ विश्वास ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डॉ सक्सेना ने इसके सफल क्रियान्वयन एवं सामुदायिक पहुंच पर विशेष बल दिया.
एम्स भुवनेश्वर एनआइआरएफ 2025 में 14वें स्थान पर, मना जश्न
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2025 में देश के मेडिकल कॉलेजों में 14वां स्थान हासिल कर ओडिशा और पूर्वी भारत का गौरव बढ़ाया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग जारी की थी. संस्थान ने 2021 में 31वां और 2024 में 15वां स्थान हासिल किया था. साथ ही, इसे ओवरऑल श्रेणी में देश के शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल किया गया है. कार्यकारी निदेशक एवं सीइओ डॉ अशुतोष बिस्वास ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे संकाय, स्टाफ और विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. हम स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान और भावी मेडिकल पेशेवरों के निर्माण में उत्कृष्टता जारी रखेंगे. सफलता का जश्न संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मनाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी डॉ सौभाग्य कुमार जेना (डीन), लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत सरकार (डीडीए), डॉ सुदीप्त रंजन सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ विनोद कुमार पात्रा, डॉ देवप्रिया बंद्योपाध्याय, डॉ सिप्रा राउत, जगदीश साहू और राज किशोर दास (पीआरओ) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
