Jharsuguda News : बगैर लाइसेंस रखे गये 50 हजार रुपये के पटाखे जब्त

व्यापारी के पास विस्फोटक सामग्री का कारोबार करने का कोई लाइसेंस नहीं था, इसलिए उसके खिलाफ झारसुगुडा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Jharsuguda News : झारसुगुड़ा शहर में अवैध पटाखों और विस्फोटक सामग्री का भंडारण और बिक्री करने वाले व्यापारियों की दुकानों और घरों पर पुलिस ने छापेमारी की. पुरानी बस्ती और मंगलबाजार में अवैध पटाखे बेचने की सूचना पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने छापेमारी की. पुरानी बस्ती में हनुमान मंदिर के पास अक्षय मेहर ने अपने घर के बरामदे में बेचने के उद्देश्य से पटाखे रखे हुए था, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से सुतली बम, बुलेट बम, टाइगर बम आदि मिले, जिनकी कीमत करीब 45 हजार रुपये बतायी गयी है. संबंधित व्यापारी के पास विस्फोटक सामग्री का कारोबार करने का कोई लाइसेंस नहीं था, इसलिए उसके खिलाफ झारसुगुडा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसी तरह, मंगलबाजार कोयला गोदाम के पास रामा स्वामी नामक एक व्यक्ति के अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री और पटाखे बेचने की खबर मिलने पर पुलिस टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की. आरोपी रामा स्वामी के घर पर छापेमारी के दौरान पटाखे जब्त किये गये, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है. उसके पास भी किसी प्रकार का पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं था. झारसुगुडा थाना में एक मामला दर्ज कर पुलिस जांच जारी रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >