Rourkela News : मरम्मत के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत

आशीष 11 हजार केवी के हाइटेंशन तार की चपेट में गये थे. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया.

By SUNIL KUMAR JSR | December 15, 2025 12:12 AM

Rourkela News : बिरमित्रपुर के ब्राह्मणमारा में मरम्मत का काम कर रहे आशीष मुंडारी रविवार को बिजली के तार की चपेट में आ गये. गंभीर हालत में उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक आशीष 11 हजार केवी के हाइटेंशन तार की चपेट में गये थे. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. आशीष के बारे में बताया जा रहा है कि वह खुटगांव का निवासी था और नगरपालिका में मरम्मत का काम करता था. उसकी मौत के बाद आरजीएच पहुचे परिजनों ने मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है