Rourkela News : छात्रा की मौत के खिलाफ माकपा ने निकाला कैंडल मार्च

17 जुलाई को ओडिशा बंद का जनता से समर्थन करने की अपील की

By SUNIL KUMAR JSR | July 15, 2025 11:17 PM

Rourkela News : ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा सौम्या की मौत व्यवस्था में खामी का नतीजा है. इसके लिए राज्य की मोहन माझी सरकार काे जिम्मेदार ठहराते हुए माकपा की रघुनाथपाली क्षेत्रीय समिति और राउरकेला क्षेत्रीय समिति ने मंगलवार की शाम फर्टिलाइजर के मंगला मंदिर चौक पर प्रदर्शन किया साथ ही छात्रा की स्मृति में मोमबत्ती जुलूस निकाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा सचिव हृदयानंद यादव ने की. इसमें जिला सचिव मंडली सदस्य विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, राउरकेला क्षेत्रीय समिति के सचिव राज किशोर प्रधान, रघुनाथपाली क्षेत्रीय आयोजन समिति के नेता अरु दास, विनय बेहुरिया, सुभाष वर्धन, बीबी गिरि, केशव साहू, रत्नाकर लेंका, अजय शर्मा, शकुंतला महाकुड़, मंजू ओराम, प्रधान टोप्पो, सावित्री भूमिज ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए उच्च न्यायालय के कार्यकारी न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच करायी जानी चाहिए. बालेश्वर के सांसद, विधायक, जिलापाल और एसपी को जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए. उपरोक्त मांग पर तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिवंगत छात्रा की स्मृति में 17 जुलाई को ओडिशा बंद का जनता से समर्थन करने की अपील की गयी है. भाजपा शासित राज्य के सभी समान विचारधारा वाले दलों और संगठनों को इस बंद को सफल बनाने के लिए एक साथ बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है