Rourkela News : फेस्टिवल सीजन को लेकर राउरकेला से होकर चलेगी दो पूजा स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

By SUNIL KUMAR JSR | September 2, 2025 10:48 PM

Rourkela News : फेस्टिवल सीजन में आगामी दिनों में दुर्गा, लक्ष्मी और काली पूजा आ रही है. इस दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसमें पोडनुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक राउरकेला स्टेशन होकर चलेगी. यह प्रत्येक शनिवार को सुबह 11:50 बजे पोडनूर स्टेशन से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, नुआगांव, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेगी. कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक राउरकेला होकर चलेगी. यह प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11:50 बजे कोयंबटूर स्टेशन से रवाना होगी.यह स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है