Rourkela news : प्रशांत नंद व डॉ संगीता गोसाईं को मिलेगा कुमार उत्सव सम्मान

भंज कल्चरल ट्रस्ट और आरएसपी का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम छह अक्तूबर को

Rourkela news : ओडिशा के प्रसिद्ध त्योहार ‘कुमार पूर्णिमा’ के अवसर पर भंज कल्चरल ट्रस्ट और राउरकेला इस्पात संयंत्र 6 अक्तूबर को सिविक सेंटर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कुमार उत्सव का आयोजन करेंगे. यह निर्णय राउरकेला इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं भंज कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष, तरुण मिश्र की अध्यक्षता में भंजा कल्चरल ट्रस्ट (बीसीटी) के ट्रस्टियों की बैठक में लिया गया. इस अवसर पर ट्रस्टी के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और उपाध्यक्ष (बीसीटी) , मानस रंजन रथ, मुख्य महाप्रबंधक (कंट्रेक्ट सेल) एवं महा सचीव (बीसीटी), आलोक कुमार बेहरा, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री. एच के सै, महाप्रबंधक (पर्यावरण इंजीनियरिंग), पीसी दास, महाप्रबंधक (जन संपर्क एवं संचार मुख्य). अर्चना शतपथी, उपमहाप्रबंधक (विधि), आरके साहू, भंज कला केंद्र के महासचीव, आरके महापात्र और राउरकेला इस्पात संयंत्र से ज्योति आचार्य बैठक में उपस्थित थे. तय हुआ कि कुमार उत्सव कार्यक्रम में ओडिशा का संगीत, नृत्य और संस्कृति प्रदर्शित की जायेगी और इस अवसर पर ओडिशा की फिल्म जगत की मशहूर हस्ति प्रशांत नंद और प्रसिद्ध गायिका तथा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता डॉ संगीता गोसाईं को सम्मानित किया जाएगा. प्रसिद्ध गायक विष्णु मोहन कवि और राउरकेला के जाने-माने कलाकार एक ओडिया संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कुमार पूर्णिमा त्योहार और ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भंज कला केंद्र के कलाकार पारंपरिक लोक नृत्य कुआंर पुनेई जन्ह गो.. प्रस्तुत करेंगे. बैठक में भंज कल्चरल परिसर के समग्र विकास की योजना भी बनायी गयी, जिसका वर्तमान में खराब हालत के कारण कुमार उत्सव-2025 के आयोजन स्थल के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसलिए इस साल का कार्यक्रम सिविक सेंटर में होगा. गौरतलब है कि राउरकेला इस्पात संयंत्र ने हाल ही में भंज कल्चरल परिसर को अधिकृत तौर पर ले लिया है और जल्द ही वहां बड़े स्तर पर मरम्मत और नवीनीकरण का काम शुरू होगा. भंज कल्चरल ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने एक सख्त बयान में इस बात की कड़ी निंदा की है कि कुछ गलत इरादों वाले लोग ये बेबुनियाद आरोप फैला रहे हैं की भंज कल्चरल परिसर का नाम बदलकर रवींद्र मंडप कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >