Rourkela News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ट्रेडमिल पर 48 घंटे दौड़े सुमित सिंह

रिकॉर्ड की औपचारिक पुष्टि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जायेगी

By SUNIL KUMAR JSR | December 16, 2025 12:35 AM

Rourkela News . शहर के युवा एथलीट सुमित कुमार सिंह ने 48 घंटे तक लगातार ट्रेडमिल पर दौड़ने की चुनौती को सफलतापूर्वक सोमवार की शाम पूरा किया. सेक्टर-19 स्थित सिविक सेंटर में यह प्रयास शनिवार शाम 6 बजे शुरू होकर सोमवार शाम 6 बजे तक चला. इस दौरान उन्होंने बिना रुके ट्रेडमिल पर समय बिताते हुए 201 किलोमीटर की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. फिलहाल 48 घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ और 201 किलोमीटर की दूरी से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुख्यालय भेज दिये गये हैं. रिकॉर्ड की औपचारिक पुष्टि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है