Bhubaneswar News : पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए एक कदम आगे बढ़ायें : धर्मेंद्र प्रधान

अनुगुल में ‘स्वच्छ, सुंदर और हरित अनुगुल ’ अभियान में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By SUNIL KUMAR JSR | December 28, 2025 10:48 PM

Bhubaneswar News : केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को अनुगुल नगरपालिका चौक पर आयोजित ‘स्वच्छ, सुंदर और हरित अनुगुल ’ कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने अनुगुल नगर परिषद क्षेत्र में 27.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 36 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने केंद्र सरकार की ‘स्वच्छ सर्वेक्षण– मेरा शहर, मेरी पहचान 2025–26’ पहल का उल्लेख किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘स्वच्छ भारत अभियान’ व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुका है. शहर को स्वच्छ रखना केवल प्रशासन या सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है. यदि हम सभी एक कदम आगे बढ़ाएं, तो हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है. जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रविवार को जिन 36 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वे बिजली, स्वच्छता, शिक्षा तथा महिला एवं बाल कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं. डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) फंड से क्रियान्वित होने वाली ये परियोजनाएं स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आम लोगों की जीवनशैली में व्यापक सुधार लाएंगी. पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए श्री प्रधान ने जिला प्रशासन को प्रदूषणमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार करने की सलाह दी. उन्होंने बड़े पैमाने पर पौधरोपण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था को समय की आवश्यकता बताया. ‘स्वच्छ, सुंदर और हरित अनुगुल ’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक समाज के हर वर्ग से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की. इस अवसर पर श्री प्रधान ने अनुगुल नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मोबाइल फोन भी वितरित किए, ताकि उनके कार्यों में सुविधा और दक्षता बढ़ाई जा सके. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने निकटवर्ती बजापरड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें फल वितरित किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है