Bhubaneswar News : ओडिशा में सिविल डिफेंस नेटवर्क का होगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने की अपील की
मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने की अपील की
Bhubaneswar News :
आपदा प्रबंधन और सामुदायिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्यभर में सिविल डिफेंस संगठनों के विस्तार का निर्देश दिया है. फिलहाल राज्य में 12 सिविल डिफेंस इकाइयां कार्यरत हैं. आवश्यकतानुसार अन्य क्षेत्रों में नयी इकाइयां स्थापित की जायेंगी. मुख्यमंत्री ने ओडिशा के युवाओं से सिविल डिफेंस संगठन में स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने की अपील की और सेवा, सुरक्षा तथा राष्ट्रधर्म के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि जनसामान्य के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. सुरक्षा और सेवा हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है. मुख्यमंत्री ने युवाओं से राष्ट्रभक्ति की भावना और जनकल्याण की प्रतिबद्धता के साथ आगे आने का आग्रह किया. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने संबंधित जिला कलेक्टरों के माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जो जिलास्तर पर सिविल डिफेंस के नियंत्रक के रूप में कार्य करते हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन स्वयंसेवकों को उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा और आपातकालीन स्थितियों में ये जनसेवा में अहम भूमिका निभायेंगे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ओडिशा के युवा सेवा और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर इस अवसर को अपनायेंगे. यह पहल न केवल राज्य की आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सशक्त बनायेगी, बल्कि युवाओं में सेवा और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
