Rourkela News : छात्रा को धमकाने वाले दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बसंती काॅलोनी निवासी नीरज चतुर्वेदी की ओर से दायर प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

Rourkela News : रघुनाथपाली पुलिस ने सोमवार को पानपोष स्थित सरकारी ऑटोनोमस काॅलेज के पास एक छात्रा को नकली पिस्तौल दिखाकर धमकाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उन्हें मंगलवार को कोर्ट चालान कर दिया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बसंती काॅलोनी के निवासी नीरज चतुर्वेदी की ओर से दायर प्राथमिकी के आधार पर की है. इस प्राथमिकी में नीरज चतुर्वेदी ने कहा है कि सोमवार को दोपहर लगभग 1.00 बजे जब वह निजी काम से वेदव्यास जा रहे थे, तो सरकारी कॉलेज, राउरकेला के पास उन्होंने दो युवकों को कुछ कॉलेज की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और अश्लील टिप्पणियां करते देखा. उनके द्वारा विरोध करने पर, दोनों युवक क्रोधित हो गये और उनपर भुजाली (धारदार हथियार) और पिस्तौल (खिलौना बंदूक) से हमला कर दिया. वह हमले में बाल-बाल बच गये, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें जान का खतरा महसूस होने लगा. इस मामले में पुलिस ने गोविंद राज उर्फ राजभर (22), नवली, थाना-खेडासरा, जिला-साबगंज, जौनपुर, (उत्तर प्रदेश) निवासी तथा गौतम कोक उर्फ डब्बू (24), पानपोष एनएसी मार्केट बैकसाइड, थाना-रघुनाथपाली, राउरकेला निवासी को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक दोपहिया वाहन, एक भुजाली तथा एक पिस्तौल (खिलौना पिस्तौल) बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >