Rourkela News : सेक्टर-7 में हुई चोरी के मामले में झारखंड के दो अपराधी गिरफ्तार

दोनों को शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया

By SUNIL KUMAR JSR | November 1, 2025 11:35 PM

Rourkela News :

सेक्टर-7 थाना अंतर्गत सेक्टर-7 के ए ब्लाॅक में अगस्त महीने में घर का ताला तोड़कर हुई लाखों के नकदी व गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने झारखंड के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. इस मामले में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गाेलमुरी थाना के मथुरा बागान, टुइलाडुंगरी, कम्युनिटी सेंटर के पास रहनेवाले शंभू कुमार सिंह (45) तथा बागबेड़ा थाना अंतर्गत रामनगर, बजरंग बली मंदिर के पास रहनेवाले बागबेड़ा निवासी अंकित राजकुमार (21) को गिरफ्तार किया गया है.

आठ अगस्त को हुई थी चोरी :

सेक्टर-7 थाना अंतर्गत ए-90 के निवासी कैलाशचंद्र नायक (35) आठ अगस्त को सुबह घर बंद कर पत्नी रेणुका अमात (26) काे छोड़ने बिसरा चौक गये थे. वहां से वे आरएसपी में डयूटी करने चले गये. शाम को सात बजे वापस आये तो देखा कि घर के मुख्य द्वार में ताला नहीं है और प्रवेश द्वार भी थोड़ा खुला हुआ है. घर में घुसने पर पाया कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और कुछ सोने के गहने (दो सोने की चेन, सोने की बाली 2 जोड़ी, सोने की अंगूठी 2 नग, सोने का पेंडेंट-01, सोने का पोला-2 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र-01 नग, चांदी की पायल की 7 जोड़ी, चांदी की चेन-3 नग, चांदी की पैर की अंगूठी-3 जोड़ी, सोने का नाक का फूल-01, कलाई घड़ी-01 नकद 8000/- रुपये) गायब हैं. पड़ोसी से पूछने पर क्वार्टर नंबर ए-89, सेक्टर 07 की तनुश्री राउत ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति लगभग 12:00 बजे और 2:00 अपराह्न उनके घर के आसपास घूम रहे थे. फिर क्वार्टर नंबर ए-131 की संगीता पात्रा ने बताया कि एक नीली रंग की कार भी संदिग्ध रूप से इलाके में घूम रही थी. इस आधार पर कैलाशचंद्र ने अनुमान लगाया कि घटना 12:00 से अपराह्न 3:00 बजे के बीच हुई है. नौ अगस्त काे इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन की. इसके बाद जांच के दौरान दोनों अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में उन्होंने इस मामले और अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता के बारे में अपना अपराध स्वीकार किया और वस्तुओं की बरामदगी के बारे में जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों का झारखंड के साथ साथ राउरकेला पुलिस जिला के भी कई थानों में भी मामले दर्ज हैं.

जब्त सामान:

1. एक नीले रंग की बलेनो कार

2. दो नकली नंबर प्लेट3.एक कटर, 02 लोहे की छड़ें, 01 रिंच.

4.एक सोने का हार5. छह सोने की चेन

6. छह अंगूठी7.एक सोने का मंगल सूत्र

8.छह जोड़ी कान की बाली9.छह सोने की चूड़ियां

10. दस चांदी की पायल11. एक टाइटन की घड़ी

12.29,000 रुपये नकद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है