Jharsugura News : आपसी विवाद में ट्रक चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मृतक और आरोपी दोनों बिहार निवासी

By SUNIL KUMAR JSR | June 17, 2025 10:48 PM

Jharsugura News : झारसुगुड़ा के बीजू एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक को ट्रक से कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान बिहार के संजय महाकुल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक चालकों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था. इस दौरान एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक पर पत्थर फेंका, जिससे गुस्साए दूसरे ट्रक चालक ने उसे कुचलकर मार डाला. इस हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि एक ट्रक चालक दूसरे ट्रक चालक को कुचल देता है. पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार राय को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. आरोपी भी बिहार का निवासी है. इसे लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनमें विवाद हो गया तथा यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है