Rourkela News: चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थी दोनों वर्ग में बने विजेता

Rourkela News: भारत विकास परिषद की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत को जानो अंतर-विद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 14, 2025 11:12 PM

Rourkela News: भारत विकास परिषद की राउरकेला शाखा की ओर से रविवार को बसंती कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में भारत को जानो अंतर-विद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राउरकेला के 24 विद्यालयों के जूनियर ग्रुप (कक्षा 6-8) व सीनियर ग्रुप (कक्षा 9-12) के विद्यार्थियों ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया. क्विद मास्टर आर किरण और स्मिता ने इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मंच संचालन एंकर कविता महतो ने किया.

युवा पीढ़ी भारत की समृद्ध विरासत व संस्कृति से होगी अवगत

इसमें राउरकेला म्युनिसिपल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सनातन प्रधान ने बतौर मुख्य अतिथि परिषद के कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन आज की युवा पीढ़ी को भारत की समृद्ध विरासत व संस्कृति से अवगत कराने का काम करता है. इस प्रतियोगिता के लिए डॉ आरसी मेहर को ओडिशा पश्चिमी प्रांत भारत विकास परिषद की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एलएन प्रधान और उप-प्राचार्य विजय मिश्रा तथा स्कूल के शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया. यह संपूर्ण कार्यक्रम भारत विकास परिषद राउरकेला शाखा के अध्यक्ष अशोक कक्कड़, महासचिव वंदिता महतो और वित्त सचिव असीम गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया. वहीं टीम के सदस्यों में मधु महापात्र, शिवा त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद, अनुपम गुप्ता और सुकीर्ति शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, विष्णुदयाल अग्रवाल, रवि दास, प्रांजलि नाग, अंजू कक्कड़, मंजू मेहर, बबीता शुक्ला, स्नेहलता पात्रो, मन्ना नैयर का सहयोग रहा. शुरुआत में क्विज मास्टर्स ने जूनियर और सीनियर टीमों का प्रारंभिक दौर आयोजित किया और अंतिम बजर क्विज में प्रवेश के लिए जूनियर समूह से 6 और सीनियर समूह से 6 टीमों का चयन किया. जूनियर और सीनियर दोनों समूहों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किये गये.

विजेता टीमें

जूनियर वर्ग

प्रथम : चिन्मय विद्यालय (सितांशु शेखर स्वांई व चिराग महंत)द्वितीय: दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल (मेघना पति व मृणाल मोहंती)तृतीय : डीएवी पब्लिक स्कूल (समीक्षा पात्र व अंश आचार्य)

सीनियर वर्ग

प्रथम : चिन्मय विद्यालय (साई सोहम पाल व अस्मित अनुभव पाणि)द्वितीय : दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल (लग्नजीत पंडा व आर्यन पटनायक)तृतीय : डीएवी पब्लिक स्कूल (निधि सौम्या व संकेत पति)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है